L19 DESK : बैंक आफ इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन्स झारखंड राज्य इकाई द्वारा राज्य में तैनात अपने अधिकारी सदस्यों के लिए इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसके फाइनल मैच का आयोजन रविवार को बोकारो अंचल और जमशेदपुर अंचल के बीच जेके इंटरनेशनल स्कूल, अगरू रातू में किया गया । दोनों अंचल के बीच हुए कड़े मुकाबले में बोकारो विजयी हुआ। बैंक आफ इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन्स झारखंड राज्य इकाई के महासचिव सुनील लकड़ा ने बधाई और शुभकामना सहित विजयी टीम बोकारो अंचल के कप्तान मनीष चंचल को इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 की ट्राफी जमशेदपुर अंचल टीम के कप्तान सत्यम युवराज को सेपुर्द किया ।
श्रेष्ठ बल्लेबाजी के लिए जमशेदपुर अंचल के सव्यसाची पात्रा और श्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए बोकारो अंचल के रोहित प्रसाद पुरस्कृत हुए । वहीं मैन आफ द सीरीज का खिताब जमशेदपुर अंचल के नीरज कुमार को सौंपा गया। बैंक आफ इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन्स झारखंड राज्य इकाई के महासचिव सुनील लकड़ा ने कहा की मौजूदा समय में हमारे फेडरेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर वर्क लाइफ बैलेंस को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है । क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करना उसी दिशा में किया गया एक पहल है।