L19 DESK : राज्य में पीडीएस दुकानों में लगाई गईं 25 हजार से ज्यादा ई-पोस मशीनें 2जी नेटवर्क पर चल रही हैं। नेटवर्क धीमा होने से इन दुकानों से गरीबों को राशन लेने में ज्यादा समय लगता है। उन्हें राशन बहुत कठिनाई से मिल पाता है। इस मामले में बार-बार शिकायत आने के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा ई-पोस मशीनों को 4जी नेटवर्क पर शिफ्ट करने का प्रयास प्रारंभ कर दिया गया है। शुरुआती दौर में राज्य के दो जिलों चाईबासा और रामगढ़ के सुदूर इलाकों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत क्रमश 50 एवं 07 दुकानों में ई पोस मशीनें 4 जी मोड में स्थापित की गई हैं। इसके आधार पर नेटवर्क का परीक्षण भी किया जा रहा है। वहां परीक्षण सफल रहने पर राज्य के अन्य सभी जिलों में चरणबद्ध तरीके से इसे लागू किया जाएगा। विभाग की ओर से इसकी तैयारी चल रही है। परीक्षण के तौर पर ज्यादातर उन दुकानों में ही परीक्षण के लिए 4जी मशीनें लगाई गई हैं, जो ऑफलाइन में चल रही थीं।
मालूम हो कि राज्य में पिछले तीन साल से ज्यादा समय से पीडीएस दुकानों में ई-पोस मशीनें 2जी मोड में काम कर रही हैं। राज्य की 95 फीसदी दुकानों में ई पॉस मशीनें 2जी नेटवर्क पर ही चलाई जा रही हैं। विभाग द्वारा भले ही 4जी आधारित ई-पोस मशीनों का परीक्षण किया जा रहा है, लेकिन अब राज्य में 5जी नेटवर्क भी प्रारंभ हो चुका है। ऐसी स्थिति में 4जी ई पॉस मशीनों को लेकर भी भले ही विभाग की ओर से योजना बनाई जा रही है और इस नेटवर्क पर विभाग का काम भी हो जाए, लेकिन फिर यह सवाल भी सामने आएगा कि आखिर जब सभी जगहों पर 5जी नेटवर्क काम करने लगेगा, तब भी क्या विभाग 4जी नेटवर्क पर काम करता रहेगा। जो बातें सामने आ रही हैं, उसके अनुसार 4जी मोड वाली ई पॉस मशीनें और 5जी नेटवर्क की ई-पोस मशीनों के मूल्य में काफी अंतर होगा। तब विभाग को इस मामले में ठोस निर्णय लेना पड़ेगा कि उसे भविष्य में 4जी मोड वाली ई पोस मशीनों से काम लेना है या 5जी नेटवर्क में बदलना है।
राज्य की पीडीएस दुकानों में ई पॉस मशीनें 2जी मोड में चलाए जाने और इससे होने वाली कठिनाइयों को लेकर विधानसभा के बजट सत्र में मामला उठ चुका है। जिसमें कहा गया था कि पीडीएस दुकानों में ई पोस मशीनें 2जी मोड में होने और 4जी में अद्यतन नहीं होने की वजह से राशन दुकानों से लाभुकों को खाद्यान्न प्राप्त करने में परेशानी होरही है। उन्हें राशन लेने में भी काफी समय लग रहा है तथा कई लगो राशन से वंचित रह जा रहे हैं। पूरे राज्य में पीडीएस दुकानों की ई पोस मशीनों को4जी नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। पीडीएस दुकानों की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। लाभुकों की भी शिकायतें मिल रही हैं। इसलिए आवश्यक है कि सभी ई पोस मशीनों को 4जी नेटवर्क से जोड़ा जाए। लेकिन इसमें समय लगेगा। एजेंसी चयन के लिए निविदा निकालनी होगी। ई-पोस मशीनों को 4 जी नेटवर्क से जोड़ने का परीक्षण चल रहा।