L19/Bokaro : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामले को लेकर आज उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम बोकारो पहुंची है । उत्तर प्रदेश एटीएस अमन राज नाम के युवक की तलाश कर रही है। जिसने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद फेसबुक के माध्यम से मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की थी। पुलिस टीम आज पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के चास कॉलेज चास पहुंची।
जहां अमन राज के डॉक्यूमेंट को तलाशने का काम किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमन राज के द्वारा एक फेसबुक अकाउंट बनाया गया था । जिसमें पढ़ाई करने का जिक्र चास कॉलेज चास से और डीएवी राजकमल धनबाद था। जिस कारण पुलिस कार्यालय में बैठकर वैसे सभी अमन नाम के युवकों के कागजातों को खंगालने का काम कर रही है। ए टी एस की टीम ने पत्रकारों को देखते दूरी बनाई रखी और कैमरे में कुछ भी बताने से इनकार किया।