L19 DESK : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को हुए हमले के बाद सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आतंकियों की तलाश के लिए सेना के हेलीकॉप्टर और ड्रोन कैमरा इलाके के घने जंगलों के ऊपर उड़ रहे हैं। इस मामले में एक नयी बात सामने आयी है। दरअसल, सेना के ट्रक पर किये हमले के दौरान ट्रक में सांगियोटे गांव के लिए सामान पहुंचाने जा रहा था। ट्रक में गुरुवार की शाम सांगियोटे में आयोजित होने वाली इफ्तार सभा के लिए फल व अन्य सामान भरकर ले जाया जा रहा था।
दोपहर 3 बजे के करीब जब सामान से लदा वाहन ने तोता गली पार की, तब सांगियोटे गांव से 7-8 किमी पहले ही आतंकवादियों ने हमले को अंजाम दिया। इसके बाद ट्रक और उसके आसपास जवानों के साथ साथ फल और अन्य खाद्यपदार्थ क्षतिग्रस्त स्थिति में बिखरे पड़े थे।
बता दें, हमले में 5 जवानों की मृत्यु हो गयी। वहीं, एक जवान की हालत गंभीर बतायी जा रही है।