L19/Dumka : जिले के जरमुंडी बाजार स्थित पुराने अस्पताल में अचानक आग लग जाने से स्टोर रूम में रखी गई लाखों रूपये की दवाइयां एवं ऑक्सीजन सिलेंडर जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने पर जरमुंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुमका से फायर ब्रिगेड की टीम बुलाकर आग पर काबू पाया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि 6 माह पूर्व इस पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बासुकीनाथ में बने नए भवन में शिफ्ट कर इसे बंद कर दिया गया है। कुछ दवाइयां और ऑक्सीजन सिलेंडर अभी भी पुराने अस्पताल में मौजूद थे, जो अगलगी की इस घटना में जलकर स्वाहा हो गये।
लोगों का कहना है कि विभागीय लापरवाही एवं सुनियोजित तरीके से इसमें आग लगाई गई है जो जांच करने के बाद पता चल जाएगा। वही नगर पंचायत की अध्यक्ष पूनम देवी ने बताया कि अगलगी की इस घटना से लाखों रुपए के जीवन रक्षक दवाइयां नष्ट हो गई जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। इन दवाइयों से हजारों लोगों की जान बचाई जा सकती थी लेकिन बंद पड़े अस्पताल में इन जीवन रक्षक दवाइयों को रखना साफ तौर पर विभागीय लापरवाही नजर आ रही है जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
साथ ही उन्होंने बासुकीनाथ में एक यूनिट फायर बिग्रेड टीम की स्थापना की मांग की। उन्होंने कहा कि अग्निशमन की टीम अगर बासुकीनाथ में रहती तो समय रहते आग पर काबू पाया जा सकता था और दवाइयां एवं अन्य कागजातों को समय रहते आग से बचाया जा सकता था।
रिपोर्ट : बिनोद त्रिवेदी