L19 DESK : आज 22 अप्रैल को एक ओर जहां पूरा देश ईद-उल-फितर का त्योहार मना रहा है, वहीं जम्मू-कश्मीर के पुंछ के एक गांव में लोगों ने ईद मनाने से इनकार कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार (20 अप्रैल) को हुए हमले के बाद सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आतंकियों की तलाश के लिए सेना के हेलीकॉप्टर और ड्रोन कैमरा इलाके के घने जंगलों के ऊपर उड़ रहे हैं।
हमलावरों को मार कर ही दम लेंगे: सेना
शुक्रवार को फौजी कुत्तों का भी इस्तेमाल किया गया था। आतंकी भले ही अभी बचकर निकल गए हों, लेकिन ज्यादा दिन तक उनकी खैर नहीं, क्योंकि सेना का रिकॉर्ड रहा है इंडियन आर्मी का हमलावरों को मार कर ही दम लेता है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को हुए आतंकी हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के 5 जवान शहीद हो गए थे।
7 आंतकियो ने दिया था घटना का अंजाम
रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के बाद उस इलाके में पाकिस्तान के कुल 7 आतंकी अलग-अलग ग्रुप में छिपे हुए थे। इन्होंने ही इस घटना को अंजाम दिया था। सेना ने इन आतंकियों के लिए अपना मिशन स्टार्ट कर दिया है, जिसके बाद अब इन आतंकियों का बचना मुश्किल है।