L19/Ranchi : झारखंड सरकार की ओर से मरीज़ों के तत्काल इलाज के लिए राज्य में नयी पहल की जा रही है। राज्य सरकार ने 28 अप्रैल से राज्य में एयर एंबुलेंस के शुरुआत का ऐलान किया है। इस पहल के तहत आपातकाल की स्थिति में मरीज़ कम दरों में एयर एंबुलेंस के ज़रिए तत्काल इलाज के लिए दूसरे राज्यों में सुविधा हासिल कर पायेंगे।
इस संबंध में नागर विमानन विभाग के डायरेक्टर कैप्टन एसपी सिन्हा ने बताया कि राज्य की यह सुविधा राज्य सरकार के स्टेट हैंगर में रहेगी। पहले जहां दूसरे राज्यों के भरोसे रहकर एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करने के लिए ज्यादा पैसे और 6-7 घंटे का समय लग जाता था, अब यह 3 घंटे की सूचना पर ही उपलब्ध करा दी जायेगी। इसके साथ ही यह सेवा 24×7 उपलब्ध करायी जायेगी।
बता दें, एयर एंबुलेंस की यह सुविधा राज्य के रांची, देवघर, दुमका, गिरिडीर, जमशेदपुर, धनबाद व बोकारो जिले के एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, चेन्नई, हैदराबाद और बनारस शहरों तक लिए ही उपलब्ध रहेगी।