L19 : जेएसएसपीएस की प्रशिक्षु अंजलि उरांव की मौत के बाद सहपाठी खिलाड़ियों द्वारा किये गये उपद्रव मामले में बड़गाईं सीओ मनोज कुमार ने 215 छात्र-छात्राओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है. 19 फरवरी की रात को सैकड़ों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे थे. पहले प्रदर्शनकारियों ने बूटी मोड़ के पास सड़क को जाम किया. इसके बाद रिम्स पहुंचकर उग्र प्रदर्शन किया. बड़गाई सीओ ने बरियातू थाना को दिये गये आवेदन में लिखा है कि 12 से 25 वर्ष की जेएसएसपीएस की छात्र-छात्राएं 19 फरवरी की रात 10 बजे के बाद बूटी मोड़ से आकर रिम्स के पहले गेट पर हल्ला-हंगामा किया. उन्हें रोकने के लिए वरीय पदाधिकारी, स्थानीय थाना, सीमावर्ती थाना के पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी के द्वारा छात्रों को काफी समझाया गया, लेकिन वे लोग नहीं माने. कुछ लोगों को छोड़कर अधिकांश छात्र-छात्राओं की टीशर्ट पर जेएसएसपीएस लिखा हुआ था. सभी छात्र काफी उग्र थे और हाथ में लाठी डंडा लिए हुए थे. पुलिस के समझाने के बाद भी धक्का देते हुए रिम्स के गेट नंबर 1 के अंदर प्रवेश कर गए और आगे बढ़ते हुए गेट नंबर 2 से भी रिम्स के अंदर उग्र नारा लगाते हुए पहुंच गए. इस हिंसक उपद्रव में जेएसएसपीएस की एक छात्रा कल्पना कुमारी गेट नंबर 1 के सामने की सड़क पर गिर गयी. जिसका प्राथमिक उपचार रिम्स के न्यू ट्रामा सेंटर में कराया गया. जेएसएसपीएस के पदाधिकारी एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के समझाने के बाद भी वे नहीं माने. ऐसे में सभी पर नाजायज मजमा लगाने, हिंसा फैलाने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का अपराध किया है.