L19/Sahibganj : भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर शनिवार को संस्थान में पौधरोपण किया। इस दौरान बैंक मैनेजर सुधीर कुमार ने पीपीटी के ज़रिए ट्रेनीज़ के साथ पृथ्वी दिवस के बारे में जानकारी साझा की। इसके साथ ही, पर्यावरण सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली भी निकाली। संस्थान के डायरेक्टर ने बताया कि जितनी अधिक पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी, उतना ही बेहतर वातावरण में जी पायेंगे।
दिवस पर उन्होंने पर्यावरण व पृथ्वी की सुरक्षा को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इसके साथ ही लोगों से अधिकतम वृक्षारोपण को लेकर अपील की गयी। पृथ्वी और पौधों के बचाव के लिए जल संरक्षण का भी महत्व समझाया गया।
इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत्त मैनेजर जगनमइ मिश्रा, आरसेटी निदेशक वीरेंद्र कुमार मांझी सहित संस्थान के वरिष्ठ संकाय सदस्य राजहंस कुमार, अतिथि प्रशिक्षक संतना भगत, कार्यालय सहायक आमरे आनंद, रंजीत कुमार, प्रकाश कुमार समेत प्रशिक्षणार्थी ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।