L19 DESK : कांके थाना क्षेत्र के मनातू में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास पत्थर खदान से आज सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने छात्र का शव बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, आकाश दो दोस्तों अर्पण मिंज और वैभव टोप्पो के साथ स्कूटी से गांधीनगर में ट्यूशन जाने की बात कह घर से निकला था। शाम पांच बजे तीनों खदान में नहाने चले गए। नहाने के क्रम में तीनों डूबने लगे। किसी तरह अर्पण और वैभव बच निकले पर आकाश गहरे पानी में डूब गया। अर्पण और वैभव ने परिजनों और ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद परिजन और ग्रामीण पहुंचे।
ग्रामीणों ने आकाश को खोजने का प्रयास किया, पर अंधेरे के चलते सफलता नहीं मिली। इसके बाद एनडीआरएफ को सूचना दी गई, पर देर रात तक एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची थी। सोमवार को एनडीआरएफ की टीम आयी और राहत-बचाव कार्य कर शव को पानी से बाहर निकाला गया। मूलरूप से लोहरदगा के कुड़ू का आकाश कांके की जयपुर पंचायत के कोंगे गांव में रहता था। उसके पिता राजकुमार तिर्की सेना में जवान हैं।