L19: छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो गया है. झारखंड समेत देशभर से कांग्रेस नेता इस अधिवेशन में शामिल हो रहै हैं. पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी रायपुर पहुंच गए हैं.
पार्टी की स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में तय हुआ है कि, कांग्रेस वर्किंग कमेटी का चुनाव नहीं होगा और कांग्रेस अध्यक्ष को सदस्य नॉमिनेट करने का अधिकार सर्वसम्मति से दिया गया है. कांग्रेस पार्टी के संविधान में संशोधन पर विचार होगा.
विशेष विमान से रायपुर पहुंचे राहुल और सोनिया
पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी विशेष विमान से रायपुर पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित अन्य नेताओं ने किया.
जानकारी के अनुसार 25 फरवरी को सुबह 11 बज कर 30 मिनट पर सोनिया गांधी महाधिवेशन को संबोधित करेंगी. राहुल गांधी 26 तारीख को पहले सत्र में महाधिवेशन को संबोधित करेंगे.
स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में बोले खड़गे
इससे पहले स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अधिवेशन इस लिहाज से खास है कि आज से करीब 100 साल पहले 1924 में महात्मा गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए थे.
तब यह महाधिवेशन मेरे गृह राज्य कनार्टक के बेलगांव में हुआ था. उन्होंने कम समय में कांग्रेस को गरीब कमजोर तबकों, गांव देहात और नौजवानों को एकसाथ जोड़कर एक आंदोलन बना दिया था.
100 साल बाद उसी संकल्प की जरूरत है. ये उनके प्रति हमारी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। कांग्रेस पार्टी के संचार प्रमुख के अध्यक्ष जयराम रमेश ने कहा है कि आज स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई है.
सभी सदस्यों ने अपनी राय रखी है. सर्व सम्मति से फैसला लिया गया है कि, कांग्रेस अध्यक्ष को यह अधिकार दिया जाए कि वह कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों को मनोनित करें.
हमारे पार्टी के संविधान में बड़े महत्वपूर्ण संशोधन का प्रस्ताव है. वहीं सचिन पायलट ने कहा- इस अधिवेशन में आने वाली राजनीति का रास्ता तय होगा. सभी कार्यकर्ताओं के अंदर एक ऊर्जा का संचार होगा. भाजपा की नाकामी हम लोगों को जन-जन तक पहुंचाना है.