L19 DESK : रांची के श्री महावीर मंडल की ओर से सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं। रामनवमी पर्व के अवसर पर 30 मार्च को यानि आज राजधानी में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस साल शोभा यात्रा में 751 मीटर की महावीरी ध्वज आकर्षण का मुख्य केंद्र बनेगी। रामनवमी पर्व को भव्यता प्रदान करने के लिए पूरी राजधानी सजधज कर तैयार है। सड़कों को महावीरी झंडों और पताकों से सजाया गया है। नगर के मंदिरों को चमकती लाइट से सजाया गया है। शहर और आसपास के क्षेत्रों से 300 से अधिक अखाड़े हाथों में हथियार लेकर ध्वजा, झांकी, तासा, ढोल और नृत्य के साथ जुलूस निकालेंगे।