
L19 DESK : पलामू के हरिहरगंज थाना के समीप चेकनाका पर उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गाडी की तलाशी ली। इस दौरान 62 पेटी अवैध शराब बरामद किया है। प्रत्येक पेटी में 42 पीस है। जिसका मूल्य लगभग तीन लाख रुपये है। पलामू के उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी। उत्पाद अधीक्षक विमला लकरा के निर्देश पर छापेमारी की गयी। वाहन को जब्त कर लिया गया है। चालक उदय कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
