L19/Bokaro : बोकारो जिला के चंद्रपूरा में सोमवार को सीएम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 18 करोड़ की 36 योजनाओ के उद्घाटन,275 करोड़ की योजनाओ के शिलान्यास व 116 करोड़ की परिसंपत्तियों के वितरण कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि राज्य में पहले चरण में 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का उद्घाटन हो चुका है, ऐसे 5000 विद्यालय और बनेंगे। झारखंड पहला राज्य है जो विदेश में भी पढ़ने के लिए सौ फीसदी स्कॉलरशिप दे रहा है। हजारों नियुक्तियां हो चुकी है। 28-30 हजार नियुक्तियां निकल चुकी हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हम जब परीक्षा में नकल रोकने के लिए कानून लेकर आए तो भाजपा-आजसू वाले विरोध करने लगे। महामहिम के पास चले गए। ये नहीं चाहते कि आदिवासी-मूलवासी के बच्चे नौकरी में आएं। इन्होंने वही हाल 1932और सरना धर्म कोड का किया। परंतु इनकी करतूतों पर नजर है। जरूरत पड़ी तो ऐसे विरोध करने वालों को झारखंड से बेदखल करना होगा।
बता दे कि झारखंड़ में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने 2 मई को पहले चरण में 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का उद्घाटन किया था। उस वक्त सीएम ने कहा था कि पूरे राज्य में ऐसे 5 हजार स्कूल बनाए जाएंगे जहां अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बच्चों को शिक्षा मिल सके। अंग्रेजी माध्यम वाले इन स्कूलों को निजी स्कूलों की तर्ज पर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा था कि सभी स्कूलों में प्रबंधन समिति बनाई जाएगी। सरकार बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। यह अभिभावकों, शिक्षकों और प्रबंधन समिति पर निर्भर करता है कि स्कूल कैसे सफल होंगे। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास लिया जाएगा। साइंस लैब की सुविधा मिलेगी। शिक्षकों की बहाली भी जल्द की जाएगी।