L19 DESK : अब झारखंड के नक्सल प्रभावित गांवों में भी 4जी मोबाइल सेवा शुरू की जाएगी। गृह विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है। राज्य के चाईबासा,खूंटी और लातेहार जिलों के 33 गांवों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है। इन तीन जिलों के 33 गांवों की सूची जारी करते हुए यहां मोबाइल सेवा की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट मांगी गई है। नक्सल प्रभावित गांवों में मोबाइल टावर लगाए जाने हैं। केंद्र सरकार की योजना के तहत झारखंड के 33 गांवों का चयन किया गया है। इन गांवों में वर्तमान में मोबाइल सेवा देने वाली कंपनी का सिग्नल उपलब्ध है या नहीं इसे भी चेक किया जा रहा है।
इन जिलों के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मोबाइल टावर के चालू होने से ब्रॉडबैंड की पहुंच बढ़ेगी। इससे कई गांवों को कवरेज प्रदान करने में मदद मिलेगी। साथ ही मोबाइल कवरेज इन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों से निपटने में गेम चेंजर साबित हो सकता है। टावर लगने का इसका सीधा फायदा नक्सल ऑपरेशन में पुलिस और फोर्स को मिलेगा। पुलिस की पैठ पहले के मुकाबले बेहतर हुई है और मेन-टु-मेन नेटवर्क भी मजबूत हुआ है। इसके अलावा आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस व अन्य चिकित्सा सुविधा का लाभ भी इन क्षेत्रों के लोगों को मिल सकेगा।