L19 DESK : सऊदी अरब में राज्य के 45 मजदूरों की फंसे होने का मामला समाने आया है। फंसने वाले मजदूरों में 25 मजदूर हजारीबाग जिले के है। ओर बाकी अन्य मजदूर बोकारो और गिरीडीह जिले के रहने वाले है। बता दे की मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपना दर्द साझा किया है। राज्य और केंद्र सरकार से अपने वतन वापसी को लेकर गुहार भी लगाया है।
मजदूरों ने वीडियो में बताया की 11 मई को सभी मजदूर कॉमर्शियल टेक्नोलॉजी कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट पर ट्रांसमिशन लाइन में काम करने के लिए सऊदी अरब गए थे। इसके एवज में बतौर कमीशन 55 हजार रुपए का भुगतान करना पड़ा। काम के बदले लाइनमैन को 15 सौ रियाल, हेल्पर को 11 सौ रियाल के अलावा ओवरटाइम के लिए 750 रियाल और खाने -पीने के लिए अलग से 300 रियाल देने का आश्वासन मिला था। इधर, सात महीना काम करवाकर कंपनी ने मात्र दो महीने की मजदूरी का भुगतान किया है। बचे हुए बाकी के भुकतान नहीं कर रही है।
बता दें कि इससे पहले 28 नवंबर को भी सऊदी अरब में विष्णुगढ़ क्षेत्र के दो समेत गिरिडीह तथा बोकारो जिले के कुल पांच प्रवासी मजदूरों के फंसने की घटना सामने आ चुकी है।