
L19 GIRIDIH : तालाब में डूबने से 4 बच्चियों की मौत हो गयी। यह मामला गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के बुढ़वाआहर की है। बच्चियां करमा पूजा के लिए बालू लाने बुढ़वाआहर तालाब गयी थी। इसी दौरान दौरान चार बच्चियां नदी में डूब गईं और उनकी मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभार है। मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से एक बच्ची को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन चार बच्चियां दम तोड़ चुकी थीं। बताया जाता है कि पहले एक बच्ची डूब रही थी, जिसे बचाने के लिए एक-एक कर चार बच्ची तालाब में डूब गई। इनमें से चार बच्चियों की मौत हो गई। इधर घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में डीएसपी संजय राणा, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे।
