L19/Dhanbad : जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के मैरानवाटांड़ पंचायत अंतर्गत दुम्मा गांव में मंगलवार की देर रात वनवासी कल्याण केन्द्र के जिला संपर्क प्रमुख सह मयरा मोदक समाज के केंद्रीय सदस्य, ग्राम रक्षा दल के प्रखंड अध्यक्ष सह समाजसेवी शंकर प्रसाद दे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दुमा के कब्रिस्तान के पास मंगलवार 11 जुलाई की रात RSS कार्यकर्ता शंकर प्रसाद डे की हत्या के मामले में टुंडी एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि उनका गोतिया मिहिर डे के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कुछ समय पहले जमीन का विवाद घर से निकलने वाले रास्ते को लेकर हुआ था। थाना में प्राथमिकी भी दर्ज है। इसी विवाद को लेकर उनकी हत्या हुई है। एसडीपीओ ने पुलिस की मुखबिरी में शंकर डे की हत्या की बात से इनकार किया है। कुल 11 लोगों को प्राथमिकी में अभियुक्त बनाया गया है। उनमें से 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम उमेश डे और सुशांत डे हैं। दोनों मृतक के भतीजे हैं। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस की जांच जारी है।