L19/Hazaribag : हजारीबाग जिले के बड़कागांव स्थित बिश्रामपुर में बदमाही बड़की नदी पुल के समीप बने गड्ढे में नहाने के दौरान 2 बच्चों की मौत हो गई। वहीं तीन बच्चे बाल-बाल बच गए। यह घटना बड़कागांव थाना क्षेत्र के विश्रामपुर पुल के समीप बने गड्ढे (दाह) की है। मृतक नयाटांड़ निवासी मोहम्मद सागीर के 12 वर्षीय पुत्र फरहान रजा एवं मोहम्मद फरीद के 16 वर्षीय पुत्र अफरोज शामिल है। सोमवार को अपने घर से निकलकर अपने 5 दोस्तों के साथ मिलकर सभी नहाने के लिए उक्त गहरे गड्ढे के पास गए थे। सभी बच्चे गड्ढे में कूद-कूद कर नहाने लगे।
नाहने के दौरान 2 बच्चे जमा पानी के दाह में डूब गए और फिर बाहर ही नहीं आए। वही बाकी के तीन बच्चे दाह से बाहर निकल गए। 3 बच्चों ने शोर करते हुए ग्रामीण व परिजनों को बताया। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से उक्त दोनों बच्चों को बाहर निकाला लिया गया। हालांकि तब तक उन दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। मौत की खबर सुनते ही बड़कागांव पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची और उक्त दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त गड्ढा अवैध बालू खनन से बना है जो मौत का कारण बना गया।