राँची:राजधानी राँची सहित झारखण्ड के कई हिसों में मानसून का असर देखा जा रहा है.लम्बे समय के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलने जा रही है.अगले दो से तीन दिन झारखंड के कई हिस्सों में बारिश होगी की संभावना है इसको ले कर अलर्ट भी जारी किया गया है मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी में बताया है की 2 और 3जुलाई को राज्य के उत्तर पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भागों में भारी बारिश होगी.साथ ही 4 और 5जुलाई को राज्य के कई हिस्सों में हल्के मध्यम बारिश होगी.
इन जिलो में होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि राँची,हज़ारीबाग़,दुमका,गिरीडीह,गोड्डा,धनबाद,पाकुड़ ,जामताड़ा,देवघर,बोकारो,गुमला,रामगढ़ ,खूँटी में भारी बारिश हो सकती है.बारिश होने कि दौरान बज़्रपात होने की संभवाना है.