L19/Ranchi : नामकुम रेलवे ओवर ब्रिज से लेकर अनगड़ा तक सड़क चौड़ीकरण का काम आरंभ शुरू हो गया है। 17.7 किलोमीटर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य 181 करोड़ रुपये की लागत से पथ निर्माण विभाग की ओर से कराया जा रहा है। बताया गया कि नामकुम आरओबी से अनगड़ा तक 1825 पेड़ों को काट कर सड़क को चौड़ा किया जायेगा। वन विभाग ने पेड़ों को काटने की अनुमति दे दी है। दूसरी ओर इसके लिए वन विभाग ने शर्त भी लगायी है। इन पेड़ों को काटने के लिए वन विभाग से अनुमति की मांगी गयी थी।
विभाग के निर्देश पर वन अधिकारियों ने इससे संबंधित जांच प्रतिवेदन समर्पित किया था। इसमें पाया गया कि 1825 पेड़ काटने होंगे। 1825 पेड़ों के बदले पथ निर्माण विभाग 5500 पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित करेगा। एफोरेस्ट्रेशन यानी क्षतिपूर्ति के तहत पौधा लगाना अनिवार्य है। बताया गया कि सड़क चौड़ीकरण का काम एक माह पूर्व ही आरंभ कर दिया गया है, जबकि पेड़ों की कटाई सितंबर में शुरू होगी। इसे लेकर विशेष दिशानिर्देश दिये गये हैं। सड़क चौड़ीकरण को लेकर पेड़ों की कटाई की जायेगी, जिसमें सैकड़ों वर्ष पुराने पीपल व बरगद के पेड़ भी काट दिये जायेंगे।