L19/HAZARIBAG : हजारीबाग जिले के कई थानेदारों को एसपी मनोज रतन चौथे ने तबादलाकर दिया है, जिसे लेकर सूची जारी कर दी गयी है। जिले के विभिन्न थानों में तैनात 4 इंस्पेक्टर समेत 13 एसआई का तबादला किया गया है।
- पुलिस केद्र में तैनात इंस्पेक्टर अनिल कुमार को बड़कागांव अंचल जबकि नलिन कुमार मरांडी को सदर अंचल का पुलिस निरीक्षक बनाया गया।
- पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सदर यातायात रोहित कुमार सिंह को बरही का थानेदार बनाया गया।
- पुलिस केद्र में तैनात अमित कुमार लकड़ा को सदर थाना प्रभारी बनाया गया है।
- सदर थाना में तैनात एसआई को गोरहर थानेदार बनया गया।
- बरकठा थानेदार विक्रम कुमार को चरही।
- बड़कागांव थाना में तैनात एसआई प्रशांत कुमार मिश्र को कटकमसांडी थानेदार बनाया गया।
- कटकमदाग थाना में तैनात एसआई दिनेश कुमार को बरकठा थानेदार और बरही थाना में तैनात किया गया।
- एसआई बिपीन कुमार यादव को लोहसिंघना का थानेदार बनाया गया।
- लोहसिंघना थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, चरही थानेदार देवेद्र कुमार और कटमसांडी थानेदार आनंद आजाद को पुलिस केद्र भेजा गया।
- गोरहर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहा को यातायात थाना भेजा गया ।