L19/Bokaro (रामचंद्र अंजाना) : बोकारो थर्मल स्थित कॉर्मेंल हाई स्कूल अंग्रेजी विभाग के 12 अनुशासनहीनता के आरोप में क्लास से चार दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। यह काईवाई बुधवार को स्कूल की प्राधानाध्यापिका सिस्टर एम मिलर ने की है। स्कूल की प्राधानाध्यापिका सिस्टर एम मिलर ने सभी छात्र के अभिभावकों को स्कूल बुलाकर इसकी जानकारी दी। स्कूल टीम के साथ पीटी टीचर जालेश्वर प्रसाद और शिक्षिका अस्रीटा भी गयी थी।
क्या है मामला बिहार के भागलपुर स्थित माउंट एसीसी स्कूल में 15 सिंतबर से आयोजित दो दिवसीय सीआईएससीई रीजनल वॉलीबॉल टुनॉमेंट था। टुनॉमेंट समाप्ति की रात भागलपुर के माउंट एसीसी स्कूल में ठहरे छात्रों ने ताकिया और ताकिया का कवर फाड़ दिए। इसकी सूचना वहां की स्कूल प्रबंधक ने बोकारो थर्मल कॉर्मेंल स्कूल प्रबंधक दी। इसके बाद स्थानीय स्कूल प्रबंधक ने 12 छात्रों को दो दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया।
जिसमें इंटर के छात्र ओम चौहान, बिरेंद्र कुमार, ऋतुराज विधार्थी, आर्यन महतो, सोहरब अली खान, सैफ अंसारी, जोसवा प्रत्युष, वर्ग नवम् के शिवम चौधरी, आयुष कुमार, शिवम कुमार तथा वर्ग आठ के दानिश अली खान शामिल है। बुधवार को स्कूल की प्राधानाध्यापिका सिस्टर एम मिलर ने सभी छात्र के अभिभावकों को स्कूल बुलाकर इसकी जानकारी दी। स्कूल टीम के साथ पीटी टीचर जालेश्वर प्रसाद और शिक्षिका अस्रीटा भी गयी थी।