
L19 DESK : ईडी की जांच में यह बात सामने आई है कि रांची में जमीन घोटाले में फर्जी कागजात बनाने के मास्टरमाइंड अफसर खान के सहयोगी तल्हा खान खाते (918020064516549) में 12 करोड़ 35 लाख 56 हजार 621 रुपये जमा हुए थे। ये पैसे 15 जून 2019 से 7 मार्च 2023 के बीच जमा हुए थे। वहीं इस दौरान बैंक खाते से एक करोड़ 28 लाख 74 हजार की निकासी नकदी की गई थी। एक्सिस बैंक के खाते की स्क्रूटनी के दौरान ईडी ने पाया कि इस बैंक खाते से जमीन घोटाले के आरोपियों फैयाज खान, इम्तियाज अहमद व अन्य के खातों में अधिकांश राशि ट्रांसफर की गई।
तल्हा खान से ईडी ने जब खातों में ट्रांजेक्शन को लेकर सवाल पूछा था तो उसने इस विषय में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया था। ईडी की जांच में यह बात सामने आयी है कि अफसर खान ने बरियातू में 60 कह्वा जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाए थे। इस जमीन की पावर आफ एटार्नी इम्तियाज अहमद, भारत प्रसाद और राजेश राय ने ली थी। इस जमीन में कमीशन के तौर पर प्रदीप बागची ने 15 लाख रुपये इम्तियाज अहमद को दिए थे। ईडी इस मामले को जांच कर रही है।
