L19/Ranchi : इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन रांची के मोरहाबादी मैदान में 28 अप्रैल से किया जायेगा। इसका राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उद्धाटन करेंगे। झारखंड चेंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स मिलकर इसका आयोजन कर रहा है। 11 दिनों तक लगने वाले इस मेगा ट्रेड में कई तरह के स्टॉल और खरीदारी के लिए बेहतर अवसर होगा।
शनिवार की शाम चार बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के द्वारा उद्घाटन किया जाना है। दोपहर एक बजे से रात नौ बजे तक फेयर में खरीदारी की जा सकती है।
झारखंड चेंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने बुधवार को चेंबर भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं। इस ट्रेड फेयर में जरूरत के हर सामान मिलेंगे। हर 3,000 रुपये की खरीदारी पर निश्चित उपहार देने का भी फैसला लिया गया है। हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम भी होंगे जो लोगों का मनोरंजन करेंगे। लंबे समय के बाद इसका आयोजन किया जा रहा है। पिछली बार 2019 में अंतिम बार फेयर का आयोजन हुआ था। जो स्टॉल लगाना चाहते हैं, ऐसे व्यापारी-उद्यमी ट्रेड फेयर कमेटी से संपर्क कर सकते हैं। 8 मई को इस ट्रेड फेयर का समापन होगा।