L19 DESK : बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक और अन्य बैंकों से 100 करोड़ से ज्यादा का बैंक फ्राड करनेवाले अमित सरावगी को झारखंड हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी है। चर्चित बिल्डर्स सरावगी ब्रदर्स के अमित सरावगी की जमानत याचिका पर मंगलवार को जस्टिस गौतम चौधरी की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अमित सरावगी को एक-एक लाख रुपये का बेल बांड भरने का निर्देश दिया गया।
यह भी कहा गया कि वह अपना पासपोर्ट हाईकोर्ट में जमा कर दें। अमित सरावगी के जमानतदार को इनकम टैक्स भरनेवाले ही बन सकते हैं। इसमें 25 करोड़ रुपये का मनी लाउंड्रिंग का भी मामला है। हाईकोर्ट में अमित सरावगी की तरफ से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा ने बहस की। उधर इडी की तरफ से अमित दास ने कोर्ट में दलीलें रखीं।