RANCHI: राजधानी रांची के मुरहू प्रखंड में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से करीब 1000 जवानों की तैनाती की जाएगी.
इसी को लेकर बुधवार को मुरहू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी (सीओ) शंकर कुमार विद्यार्थी ने की. बैठक में मुरहू क्षेत्र में आयोजित होने वाली सरस्वती पूजा की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा पूजा समितियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया गया.
उन्होंने पूजा समितियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि
- भड़काऊ डीजे और तेज आवाज वाले साउंड सिस्टम पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा
- अश्लील या आपत्तिजनक गाने बजाने की अनुमति नहीं होगी
- सोशल मीडिया पर अफवाह, भ्रामक या उकसाने वाली पोस्ट साझा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

सीओ ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा.
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, शांति समिति के सदस्यों और पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. इस अवसर पर मुखिया ज्योति ढोडराय, एसआई भरत पटेल सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे.
