
रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चर्च रोड में स्थित आरएस टावर के समीप शादी की रस्म होने के दौरान फायरिंग में गोली लगने से एक युवक की हुई मौत। यह घटना गुरुवार रात की हैं। मृतक का नाम अमन सिद्दीकी बताया जा रहा है। जानकारी के तहत चर्च रोड निवासी मो नसीम के पुत्र सोनू की शादी होनी 2 दिन बाद होनी थी, गुरुवार को शादी का लगन का कार्यक्रम आर एस टावर के ऊपरी तल पर हो रहा था । मृतक अमन भी इसी कार्यकर्म में शामिल होने पहुंचा था। किसी बात को लेकर अमन के साथ स्थानीय बदमाशों झगडा हुआ, तभी आरोपियों ने फायरिंग कर दी और गोली सीधे अमन के जांघ में लगी। गोली लगने से अमन जमीन पर गिर गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल अमन को रिम्स में ले गये। जहां डॉक्टर ने अमन को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर लोअर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची, अमन के परिजनों ने पुलिस को अपराधियों के बारे में जानकारी दी है। पुलिस इस घटना का वीडियो फुटेज भी खंगाल रही है । पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है।
