बिहार के सासाराम में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा। बताया ये जा रहा हैं की पं दीनदयाल उपाध्याय – गया रुट पर मालगाड़ी के 13 डब्बे पलट गये । यह हादसा बुधवार रात 10 बजे के लगभग करंवदिया और फलेजा रेलवे स्टेशन के बिच हुआ हैं। दुर्घटना के बाद रेल कर्मचारी ट्राफिक बहाल करने में जुटी हुई हैं। मालगाड़ी के डब्बे पलटने के बाद माल ढुलाई के लिए बने स्पेशल फ्रेट कोरिडोर का अप और डाउन दोनों लाइन जाम हो हैं। इससे कई मालगाड़ियों को रोक लगाया हुआ हैं। मौके ओपर पहुचे रेलवे के बड़े अधिकारियो ने बताया की हादसा डेडिकेटेड प्रेत कोरिडोर पर हुआ हैं। इससे यात्री ट्रेन की सेवा ज्यादा प्रभावित नही हुई हैं। हादसे में केवल मालगाड़ी का रूट प्रभावित हुआ हैं ।
यह भी बताया जा रहा हैं की दुर्घटना रात अँधेरे में हुई । जिस मालगाड़ी में हादसा हुआ उसमे कुल 57 डबबे थे। पिछला दो डब्बा पटरी पर ही रहा जबकि 13 डब्बे पत्री से उतर गए थे, 42 डब्बे ट्रेन के इंजन के साथ करीब 500 मीटर तक आगे चली गयी । ट्रेन का ड्राईवर और गार्ड पुरिताढ़ से सुरक्षित हैं। मौके पर पहुचे अधिकारीयों ने ट्रेन हादसे की जानकारी ली और ड्राईवर और गार्ड से पूछताछ भी की। अधिकारीयों से बताया की डब्बे के कल पुर्जे खुले हुए थे वाही, कई दब्बो के परखच्चे उड़ गये थे उन्होंने ये भी बताया की मालगाड़ी के सभी डब्बे खली थे ।
रेलवे के चीफ जनरल मैनेजर ने बताया ज्जू कर्मचारी रेलवे के ट्रैक को जल्द से जल्द क्लियर करने में लगे हुए हैं। शंध्य तक डिब्बो को उठाया जाएगा और परिचालन सामान्य हो जाएगा ।