L19/RANCHI : चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित पंप घर नंबर दो का मोटर 26 मार्च से खराब है। इस वजह से नया बाजार की कई बस्तियों में पेयजल के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले चार दिन हो गए परंतु खराब मोटर की मरम्मत अभी तक नहीं हुई है और आम लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा हैं। नगर पंचायत प्रशा सन भी इस मामले पर गंभीर नही दिखा रहा
ज्ञात हो कि 28 मार्च को पंप को बोरिंग में लगाया गया परंतु इसके बावजूद, जलापूर्ति शुरू नहीं हुई, क्योंकिमोटर खराब के कारण मोटर चालू नहीं हो सका। बताते चले कि चाकुलिया नगर पंचायत में जुस्को द्वारा जलापूर्ति का संचालन होता है।