L19 DESK : जामताड़ा में गुरुवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या 25 वर्षीय युवक राहुल उर्फ लिफ्टी सिंह का हुआ है. बता दें कि युवक का शव शुक्रवार को मिहिजाम थाना क्षेत्र के हांसी पहाड़ी रेलवे फाटक के निकट मिला था. मृतक के कनपटी पर युवकों ने गोली मारी थी.
आपको बता दें कि मृतक कैटरिंग सर्विस में काम करता था. वहीं, वह अपनी दादी और भैया के साथ कृष्णा नगर में रहता था. वहीं, मृतक की पत्नी पश्चिम बंगाल के कल्याणग्राम में रहती है और दोनों के बीच फिलहाल विवाद चल रहा था. हालांकि, विवाद किस बात को लेकर थी वो पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस ने मृतक के साथ कैंटरिंग में काम करने वाले दो दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोस्तों में से एक अक्सर मृतक की पत्नी से फोन पर बात किया करता था. हालांकि, पत्नी ने फिलहाल इसका नंबर ब्लॉक कर दिया है.
कैटरिंग का काम कर बाइक से निकले थे
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात मृतक और उसके दोस्त मिहिजाम के ही एक लॉज में कैटरिंग सर्विस का काम कर रहे थे. लेकिन काम खत्म होने के बाद ये लोग में बहस होने लगी और शोर करने लगे, जिसके बाद सभी बाइक से हांसी पहाड़ी की ओर निकल गए.