L19 DESK : बालूमाथ-लातेहार मार्ग पर ओल्हेपाट झिकिया पुल के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी। शिव कुमार नायक मंगलवार शाम चतरा के लावालौंग से फुटबॉल मैच खेलकर अपने साथियों के साथ ऑटो से लौट रहे थे। तभी रास्ते में मवेशियों को बचाने के दौरान उनकी ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी इस सड़क हादसे में शिव कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गये है। इनमें से एक को रिम्स रेफर कर दिया गया है घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ,आज बुधवार को सदर अस्पताल में शिव कुमार नायक के शव का पोस्टमार्टम किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, चतरा जिला के लावालौंग थाना क्षेत्र स्थित कल्यणपुर गांव में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया था। बालुमाथ से भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये टीम गयी हुई थी। टीम के खिलाड़ी मैच खेल कर ऑटो से वापस लौट रहे थे , इसी दौरान ओल्हेपाट झिकिया पुल के पास सड़क में मवेशी सड़क पार कर रहे थे मवेशीयों को बचाने के दौरान में ऑटो पलट गयी। इस हादसे में बालूमाथ थाना क्षेत्र के दिरीदाग ग्राम निवासी शिव कुमार नायक की मौत हो गयी जबकि दिरीदाग ग्राम के ही रोशन कुमार, मनोहर नायक, संदीप नायक, अमित नायक व दीपक नायक घायल हो गये। सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां डॉ सुरेंद्र कुमार और डॉ संजय सिद्धार्थ ने घायलों का इलाज किया वहीं मनोहर नायक का स्थिती को गंभीर देखते हुये बेहतर इलाज के लिये रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।