l19/DESK : JSSC CGL परीक्षा की तारीख को लेकर फिर से बदलाव किए जाने को लेकर छात्रों का गुस्सा फूटा है। बता दें पहले झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा अगस्त माह के तीसरे हफ्ते में ली जाने वाली थी, पर अब ये परीक्षा सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में ली जाएगी। बार बार तारीख को लेकर बदलाव और एक्जाम शेड्यूल को जारी करने से छात्रों में असमंजस की स्थिति बनती दिख रही है। ऐसे में छात्रों द्वारा एक ट्विटर कैंपेन चलाया जा रहा है, जिसमें हैशटैग झारखंड रोजगार दिवस ट्रेंड करने लगा है। छात्र भी इस हैशट्रैग का उपयोग कर अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं। एक एक्स यूजर ने लिखा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जन्मदिन को युवा बेरोजगार दिवस के तौर पर मनाया गया।
एक यूजर ने लिखा है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जन्मदिन को झारखंड के युवा बेरोजगार दिवस के तौर पर मना रहे हैं, नौकरियों के वादे को लेकर हेमंत सोरेन जी पर विपक्ष भी हमलावर है। एक अन्य यूजर ने लिखा है सावधान झारखंड, शिकारी आएगा,जाल बिछाएगा,दाना डालेगा,पर लोभ में आकर फंसना नहीं। एक यूजर ने फोटो शेयर कर लिखा है वैकेंसी के लिए आंदोलन करो, सिलेबस के लिए आंदोलन करो, परीक्षा तिथि के लिए आंदोलन करो, रिजल्ट के लिए आंदोलन करो, ज्वाइनिंग के लिए आंदोलन करो।