L19 DESK : पष्चिमी सिंहभूम के सोनुवा प्रखंड का पाताहातु गांव में मंगलवार रात हुई दो हत्यायें। जमीन को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने 8-10 लोगों के साथ मिल कर बड़े भाई और चाचा को डंडे से पीट और पत्थर से कूच कर मार डाला। रात आठ बजे घर के आंगन में परिजनों के सामने हुई चाचा-भतीजे की हत्या से घर में कोहराम मच गया। आरोपी बुधराम गागराई वहां से भाग अपने घर आकर छिप गया। सुबह होने पर मौका पाकर सरेंडर करने पैदल नौ किमी दूर थाने को निकल पड़ा। लेकिन, पुलिस ने उसे रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया। पहाड़ी पर स्थित पाताहातु गांव में घटना के बाद से सन्नाटा पसरा हुआ है।बताया जाता है कि हत्यारोपी बुधराम गागराई ओड़िशा के बेलपहाड़ में रहता है। उसके नाम पर पीएम आवास मिला है। जिसे लेकर वह अपने गांव पाताहातु आकर घर का निर्माण कर रहा था।
इस दौरान बुधराम के साथ बड़े भाई मंगता और चाचा मोईका गागराई का मंगलवार सुबह विवाद हो गया। विवाद के दौरान मंगता और मोईका ने डंडे से पीटकर बुधराम को घायल कर दिया। बुधराम के सिर पर चोट लगी, जिसका इलाज उसने गांव के ग्रामीण चिकित्सक से कराया था। यह झगड़ा फिर रात होते शुरू हो गया। इस दौरान तीनों नशे में थे। मृतक मंगता की पत्नी ने बताया कि मंगलवार रात को मंगता और मोईका अपने घर के आंगन में बैठे थे। इस दौरान बुधराम आठ-दस अन्य लोगों के साथ पहुंचा और मारपीट करने लगा।बुधराम के साथ आये अन्य लोग ने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था, जिस कारण उन्हें नहीं पहचान पायी। पुलिस के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मृतक मंगता की पत्नी और आरोपी बुधराम से पूछताछ की जा रही है।