
L19/Ranchi : रांची के तुपुदाना में एक युवक की ट्रेलर के चपेट में आने से मौत हो गयी। यह घटना रविवार की अहले सुबह की है। दरअसल, तुपुदाना खरसीदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत दशमाइल चौक के पास एक ट्रेलर ने युवक को अपने चपेट में ले लिया। इससे युवक ट्रेलर के नीचे फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मामले को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है जिससे वे रांची-खूंटी मुख्य सड़क को जाम कर रहे हैं। इधर, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
बता दें, मृतक की पहचान ऑटो चालक जमील अंसारी के तौर पर हुई है, जो सिलादोन का निवासी था। बताया जा रहा है कि ट्रेलर के नीचे शव के फंसे रहने के कारण ट्रेलर का चालक मौका मिलते ही घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही खरसीदाग ओपी प्रभारी, तुपुदाना ओपी प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन वे नहीं मानें और मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे।
इसके बाद, पुलिस ने क्रेन की मदद से शव को ट्रेलर के नीचे से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने स्थानीयों को काफी देर तक समझाया जिससे लगभग 4 घंटे के बाद जाम हटा। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
