L19 DESK : अगर आप माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर यानी एक्स का इस्तेमाल करते हैं, तो सचेत हो जाइये। आप ट्विटर को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हों, तो ऐसा इसलिए हो रहा है कि ट्विटर इस समय डाउन हो गया है। एक्स डाउन होने की वजह से दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में सैकड़ों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के अनुसार बुधवार 21 दिसंबर को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लगभग पांच हजार यूजर्स ने एक्स डाउन होने को लेकर रिपोर्ट किया।यूजर्स ने सुबह 11 बजे एक्स पर हो रही समस्या को लेकर रिपोर्ट करना शुरू किया।
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, एक्स आउटेज को लेकर रिपोर्ट करनेवाले कुल लगभग पांच हजार यूजर्स में 64 प्रतिशत यूजर्स ऐप के साथ समस्या का सामना कर रहे हैं। रिपोर्ट करनेवाले कुल यूजर्स में 29 प्रतिशत यूजर्स वेबसाइट के साथ समस्या का सामना कर रहे हैं। 7 प्रतिशत यूजर्स ने सर्वर कनेक्शन की समस्या को लेकर रिपोर्ट किया है। एक्स डाउन होने से ऐप यूजर्स को नयी पोस्ट देखने में समस्या हो रही है। फीड रिफ्रेश नहीं होने के साथ कुछ पोस्ट के मीडिया फाइल्स भी नहीं देखे जा रहे। कुछ वेब यूजर्स ने रिपोर्ट किया कि एक्स डाउन होने से उनका अकाउंट अपने आप लॉग-इन हो गया। X एक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म है और यह बीते साल तब से काफी चर्चा में है, जब इसे दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क ने खरीद लिया था। तब इसका नाम ट्विटर था. इस साल इस प्लैटफॉर्म का नाम बदल कर एक्स किया गया।यह एक पॉपुलर प्लैटफॉर्म है, जिसपर कई बड़े सेलिब्रिटी से लेकर राजनेता तक मौजूद हैं।