L19 DESK : भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय जी 20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन जी 20 लीडर्स ने राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी 20 लीडर्स का राजघाट पर स्वागत किया औऱ उन्हें खादी से बना पटका भेंट किया। इस दौरान उन्होंने वैश्विक नेताओं को गांधी के साबरमती आश्रम से संबंधित बातें भी बतायी।
इस मौके पर भक्ति गीत वैष्णव जन तो तेने कहिये का गायन किया गया। इसके बाद सभी लीडरों ने गांधी को नमन किया। इस दौरान अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनिी अल्बनीस, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, चाइना के पीएम ली कियांग, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लाइरोव, बांग्लादेश की प्रधान मंंत्री शेख हसीना के अलावा और भी राष्ट्राध्यक्ष व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
वहीं, अगर हम जी 20 शिखर सम्मेलन की बात करें तो यह अब तक का सबसे सफल शिखर सम्मेलन बन गया है।