L-19 Desk : झारखंड सरकार ने महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए मंईयां सम्मान योजना लागू की है. इस योजना को लेकर शुरुआत से ही महिलाएं उत्साहित रही है. झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 से पहले जब इस योजना को लागू किया गया था तब महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर इस लाभ उठाया था.
वहीं, अब हेमंत सोरेन के नए सरकार का गठन हो गया है. बावजूद इसके अभी भी लंबी संख्या में रांची के लगभग सभी अंचल कार्यालयों में महिलाएं आवेदन देने के लिए खड़ी है.
लोकतंत्र-19 की टीम जब अरगोड़ा अंचल कार्यालय पहुंची तो हमने देखा कि मंईयां सम्मान योजना के लिए सुबह से ही महिलाओं की कतार लगी हुई थी. कई महिलाएं गोद में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कड़ी धूप में लाइन में लगी हुई थी, तो कई महिलाओं के पति, पिता और भाई मदद करने के लिए कार्यालय पहुंचे हुए थे.
अरगोड़ा अंचल कार्यालय में मंईयां सम्मान योजना के लिए भीड़ में ज्यादातर वैसी महिलाएं थी, जिनके अकाउंट में अभी तक पैसे नहीं आए थे और इसी वजह से उन्हें दोबारा आवेदन देना पड़ रहा था. लाइन में खड़ी ज्यादातर महिलाएं अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कराना चाहती थी.
वहीं, इस अंचल कार्यालय में आवेदन देने पहुंची महिला ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत में उन्होंने फॉर्म भरा था. लेकिन उनके खाते में कोई भी राशि आजतक नहीं पहुंची, जिसके बाद से वो लगातार कभी प्रज्ञा केंद्र तो कभी अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने में लगी है. साथ ही कुछ महिलाओं ने बताया कि वो तीन दिन से लगातार अंचल कार्यालय पहुंच रही है पर अब तक उनका काम नहीं हो पाया है.
आपको बता दें कि झारखंड सरकार की ओर से मंईयां सम्मान योजना इसी साल अगस्त महीने से शुरू की गई है. इस योजना के तहत शुरुआत में एक हज़ार रुपये की राशि दी जा रही थी, जिसे बढ़ाकर दिसंबर महीने से 2500 रुपए कर दी गई है.