
L19/Deoghar : देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने की घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है कि महिला को आरोपियों ने रिवॉल्वर दिखा कर रास्ते से अगवा कर डुमरिया स्थित पतरो नदी के पास ले गए। वहां आरोपियों ने पलाश की झड़ी में ले जाकर चारों आरोपियों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है की पीडिता अपनी ननद के घर बेलपाड़ा से कमरमंजिल पैदल आ रही थी। उसी दौरान यह वारदात घटी।
बता दे की महिला किसी तरह मधुपुर स्टेशन तक पहुंची और वही रात बिताया। सुबह जब हुई तो पीड़िता ने मधुपुर थाना पहुंचकर मामले में 4 लोगों को नामजद किया। इसके बाद एसडीपीओ विनोद रवानी, इंस्पेक्टर इंचार्ज रामदयाल मुंडा ने पुलिस टीम गठित कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में देवरत महरा, श्याम सुन्दर दास को पथरड्डा ओपी क्षेत्र के डुमरिया गांव से, जबकि अजीत दास को चोरमारा गांव से गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है। वहीं करौं थाना के गोविन्दपुर निवासी आरोपी सिकंदर दास की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाशी कर रही ही है।
हालांकि पुलिस घटना में प्रयुक्त कार को अभी तक जब्त नहीं कर सकी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बाइकें जब्त की हैं। उधर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल देवघर भेजा गया। जांच में पाथरोल थाना प्रभारी, पथरड्डा थाना प्रभारी, एसआई अरविंद कुमार, मनोज कुमार, सामंत कुमार सहित सशस्त्र पुलिसबल शामिल थे।
