L19/Ranchi : राजधानी रांची में बिजली की कमी से जलापूर्ति पर आफत आ गई है। बिजली की समस्या का निदान होता नहीं दिख रहा। लगातार बिजली के आने-जाने से आम उपभोक्ता काफी परेशान हैं। रविवार को भी रांची के बड़े इलाके में बिजली घंटों गुल रही। फीडर ट्रिप होने से कचहरी रोड स्थित डिप्टी पाड़ा में दो घंटे तक बिजली नहीं रही। कोकर, तिरिल बस्ती में शनिवार रात 8 बजे से ही बिजली गुल रही। मानसून में भी गर्मी जैसे हालात बन गए हैं शहर में। रविवार को सिमलिया में यूजीआर-1 की लाइन में खराबी आने से भी रूक्का प्लांट के पंप को दोपहर तक बंद रखना पड़ा। इसके बाद पावर कट से रूक्का जलशोधन केंद्र में मोटर नहीं चला।
इस कारण से पुंदाग, हरमू और डिबडीह क्षेत्र के करीब एक लाख लोगों को पानी नहीं मिल पाया। पिछले तीन दिनों से इस क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो रही है। लोगों को बाजार से पानी खरीदना पड़ रहा है महंगा। निजी बोरवेल या निगम के बोरवेल से काम चलाना पड़ रहा है। इधर, रूक्का प्लांट के पास क्षतिग्रस्त हुए पाइप की वजह से बूटी संप को भी पर्याप्त पानी नहीं मिला। पाइप की मरम्मत के बाद जलापूर्ति शुरू हुई तब जाकर रातू रोड लाइन को पानी मिला। टाउन लाइन को देर शाम पानी दिया गया और देर रात जिला स्कूल संप को भी जलापूर्ति की गई। रूक्का प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चन्द्रशेखर ने बताया कि सोमवार को सभी लाइन को जलापूर्ति शुरू हो जाएगी।