
L19/Bokaro : जिला के कसमार प्रखंड के सेवाती घाटी में पश्चिम बंगाल के वन विभाग द्वारा सैंकड़ों एकड़ जमीन कब्जा करने के मामले को विधानसभा के सत्र में उठाएंगे गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो।
महतो ने बताया कि पश्चिम बंगाल के वन विभाग ने सेवाती घाटी में बोर्ड लगा दिया है। बोकारो वन विभाग के हस्तक्षेप के बाद पश्चिम बंगाल वन विभाग ने बोर्ड हटा लेने की बात कही। वहीं विधायक का आरोप है कि अभी भी पश्चिम बंगाल के वन विभाग ने सैंकड़ों एकड़ झारखंड की जमीन पर कब्जा किया हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वे सत्र में राज्य में पड़ सूखे, शिक्षा विभाग के सीआरसी-बीआरसी में कार्यरत कर्मचारी, आंगनबाडी़ सेविका, सहायिका तथा मनरेगा कर्मी को स्थायी करने, सरकारी उत्पाद विभाग के दुकान के कर्मचारियों के मानदेय का मामला उठाएंगे।
