L19/Simdega : झारखंड में हाथियों की आतंक से लोग है परेशान बीते दिन सिमडेगा में जंगली हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला। मृत महिला की पहचान क्लोस्तिका कुजूर के रूप में हुई है। घटना सिमडेगा जिला के बेहरीनबासा पंचायत अंतर्गत टकबहार जजरा बांध के समीप की है। ग्रामीणों ने महिला का शव देख पुलिस और वन विभाग को जानकारी दिया। बताया जा रहा है कि महिला सोमवार को ही डोरी चुनने के लिए जंगल गई थी लेकिन नहीं लौटी। मंगलवार को जब ग्रामीणों ने महिला का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है। बताया जा रहा है कि झारखंड में पिछले कुछ महीनों में जंगली हाथियों के हमले में तकरीबन 2 दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। जंगली हाथियों ने राजधानी रांची, रामगढ़, खूंटी, हजारीबाग, सिमडेगा, लातेहार और लोहरदगा में उत्पात मचाया हुआ है।