L19 DESK : 3 जुलाई को हेमंत सरकार ने पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. जगरनाथ महताे की जगह उनकी पत्नी बेबी देवी काे मंत्री बनाकर डुमरी विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार स्पष्ट कर दिया है। वहीं एनडीए के सहयोगी आजसू पार्टी अपनी उम्मीदवार देगी या भाजपा, यह अभी तय नहीं है। बताते चले कि डुमरी विधानसभा सीट काे खाली हुए करीब तीन माह हाे चुके हैं,ऐसे में यह स्पष्ट है कि अगले तीन माह के भीतर वहां मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग कभी भी तारीख की घोषणा कर सकता है। इसे देखते हुए आजसू पार्टी उपचुनाव के लिए अपना हिसाब-किताब बैठा चुकी है, ताकि भाजपा से जब भी डुमरी विधानसभा उपचुनाव पर बात हाे, ताे वह उसेे पूरी तरह संतुष्ट कर सके और भाजपा काे इस बात के लिए मना सके कि उसका उम्मीदवार वहां से असानी से जीतजाएगा। इसी रणनीति के तहत डुमरी क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आजसू सुप्रीमाे सुदेश महतो स्वयं लगातार संपर्क में हैं और तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
डुमरी में पिछले विधानसभा चुनाव में जहां यूपीए गठबंधन चुनाव मैदान में था और झामुमो ने यूपीए उम्मीदवार के रूप में जगरनाथ महताे काे उतारा था, वहीं दूसरी ओर आजसू पार्टी और भाजपा ने अलग- अलग उम्मीदवार खड़े किए थे,उस चुनाव में आजसू पार्टी के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर था। मतलब आजसू पार्टी के उम्मीदवार काे हराकर ही जगरनाथ महताे विधायक बने थे। आजसू पार्टी इस आधार पर भी वहां एनडीए की ओर से अपना उम्मीदवार खड़ा करने के लिए भाजपा से सहयोग मांग सकती है हालांकि, इस संबंध में आजसू पार्टी खुलकर कुछ बोलना नहीं चाह रही है.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि डुमरी काे लेकर आज भी पार्टी की बैठक में विचार विमर्श किया गया था,लेकिन फिर से इस मुद्दे पर कोर कमेटी की बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा,उसी में यह तय किया जाएगा कि पार्टी काे क्या करना है। आजसू पार्टी से बातचीत के मुद्दे पर पूछे जाने पर दुहराया कि कोर कमेटी की बैठक में पार्टी निर्णय लेगी।