L19 DESK : राजस्थान में भाजपा की भारी मतों से जीत के बाद अब सियासी गरमा गरमी तेज हो गयी है। इस बार राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर चर्चा तेज हो गयी है। हालांकि पार्टी की ओर से अब तक किसी का नाम घोषित नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि जल्द ही पार्टी मुख्यमंत्री के चेहरे के लिये नाम की घोषणा कर सकती है।
इस बीच बाबा बालकनाथ ने भी अपने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। बाबा बालकनाथ का नाम सीएम पद के लिये इन दिनों सबसे अधिक चर्चा में है। उनके इस्तीफे के बाद अब ये चर्चा और भी तेज होती नजर आ रही है। उन्होंने राज्य के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर विधायक की कुर्सी तो हासिल कर ली है। मगर अब ये देखने वाली बात होगी कि सीएम के कुर्सी पर वह काबिज होंगे, या कोई और।
बाबा बालकनाथ के साथ साथ वसुंधरा राजे का नाम सीएम पद के लिये सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रहा है। इसके अलावा, दीया कुमारी, गजेंद्र सिंह का भी नाम सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। वसुंधरा राजे पूर्व में राजस्थान की मुख्यमंत्री थीं। बीती रात वसुंधरा राजे के दिल्ली दौरे के बाद उनके नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गयी हैं।
पिछले दिनों 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आये थे। इसमें सवाल पूछा गया था कि राजस्थान में मुख्यमंत्री के लिये अगला चेहरा किसका होना चाहिये ? इसके जवाब में सबसे ज्यादा वोट पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मिले थे। उन्हें 32% वोटों से जीत हासिल हुई थी। हालांकि, कांग्रेस की हार के बाद वह इस रेस से बाहर हो गये हैं। इस रेस में दूसरे नंबर पर बाबा बालकनाथ का नाम था। उन्हें इस एग्जिट पोल में कुल 10% वोट मिले थे, जिसके बाद सीएम पद के लिये वह दूसरे स्थान पर लोगों की पसंद बने थे। इस रेस में वसुंधरा राजे तीसरे नंबर पर थीं। अब देखने वाली बात होगी कि बाबा बालकनाथ सीएम होंगे या कोई अन्य।