L19 DESK : लोबिन हेंब्रम ने झामुमो में वापसी की चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. लोकतंत्र-19 के साथ इस बारे में बातचीत करते हुए पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि वह गुरुजी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने और उनका आशीर्वाद लेने गये थे. इस दौरान गुरुजी के साथ कुछ पुरानी यादें ताज़ा हुई.
उन्होंने कहा कि गुरुजी हमारे आदर्श हैं, अलग झारखंड राज्य के लिए उन्होंने आंदोलन की अगुवाई की, और पूरी लड़ाई में हमारे साथ रहे. उनके साथ हमारा रिश्ता केवल राजनीति तक सीमित नहीं है. वहीं, अपनी पुरानी पार्टी झामुमो में वापसी को लेकर उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई स्थिति नहीं है.
दरअसल, 11 जनवरी को गुरुजी शिबू सोरेन के जन्मदिन पर भाजपा नेता लोबिन हेंब्रम उनसे मिलने पहुंचे थे, जहां तकरीबन आधे घंटे तक उन्होंने गुरुजी से बातचीत की. मुलाकात की ये तस्वीर सामने आने के बाद जेएमएम में उनकी वापसी की संभावना तेज़ हो गई. हालांकि, इन खबरों को लोबिन हेंब्रम ने सिरे से खारिज कर दिया. बता दें कि 31 अगस्त, 2024 को उन्होंने झामुमो छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था.