L19 DESK : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार भारत सरकार का कृषि मंत्रालय इसी महीने यानी जून 2023 में पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त जारी करेगा। विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर बताया कि सीधे बैंक खाते में राशि प्राप्त करने की सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। विभाग द्वारा योजना के लाभार्थी के बैंक खाते में 2000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जायेगी। झारखंड में 31,01,604 किसान पीएम किसान योजना के तहत पंजीकृत हैं, इन सभी के खाते में योजना की 14वीं किस्त भेजी जाएगी। रिलीज की तारीख के बाद, आप अपने लॉगिन डिटेल के साथ बैंक से या ऑफिशियल वेबसाइट से पीएम किसान 14वीं किस्त की स्थिति लेने में सक्षम होंगे। जिस बैंक शाखा में आपका पीएम किसान योजना बैंक खाता है, वहां जाकर आप पीएम किसान 14वीं किस्त 2023 चेक कर सकते हैं। एक बार राशि बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाने के बाद रजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मेसेज मिलेगा। केवल पात्र किसान ही pmkisan.gov.in 14वीं किस्त की स्थिति की जांच ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
कैसे करे चेक
आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisangov.in पर जाएं
Farmers Corner सेक्शन पर जाएं
आधार नंबर और इमेज वेरिफिकेशन करे
इसके बाद आपके सामने आपके pm kisan beneficiary status आ जाएगा