L19 Desk : “मैं एक वीर झारखण्डी योद्धा की जीवन साथी हूं। आज के दिन मैं भावुक नहीं होऊंगी। हेमन्त जी की तरह ही विषम परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए उनके साहस और संघर्ष की शक्ति बनूंगी।”
यह बात,आज से ठीक एक साल पहले कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन के एक्स हैंडल से पोस्ट की थी, उस वक्त हेमंत सोरेन राजधानी रांची के होटवार जेल में थे। जेल में गये उनको महज 7 दिन ही हुए थे। कल्पना सोरेन ने यह बात जिस दिन लिखी थी उस दिन उनकी शादी की सालगिरह थी। आज वही दिन है यानि आज कल्पना सोरेन और हेमंत सोरेन की शादी की सालगिरह है, जिसे अंग्रेजी में मेरिज एनिवर्सरी कहते हैं।
आपको याद होगा, बीते वर्ष 31 जनवरी के दिन ज़मीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED के द्वारा सात से आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर रांची के होटवार जेल में भेज दिया था। जिसके ठीक एक सप्ताह के बाद 7 फरवरी को हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की शादी की 18वीं सालगिरह थी। सालगिरह में पति हेमंत सोरेन को परिवार के बीच नहीं पाकर कल्पना सोरेन बहुत दुखी महसूस कर रही थी।
इस दुःख को उन्होंने अपने शब्दों में बयान करते हुए हेमंत सोरेन के एक्स हैंडल से पोस्ट कर साझा किया था, जो वाकई में बहुत ही भावुकता से भरा था। कल्पना सोरेन लिखती हैं, ‘झारखण्ड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमन्त जी ने झुकना स्वीकार नहीं किया.उन्होंने षड्यंत्र से लड़ना और उसे हराने के लिए अपने आप को समर्पित करना बेहतर समझा। आज हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है, पर हेमन्त जी परिवार के बीच नहीं हैं। बच्चों के साथ नहीं हैं। विश्वास है, वो इस षड्यंत्र को हरा विजेता बनकर हम सभी के साथ शीघ्र होंगे।’
आगे कल्पना लिखती हैं, ‘मैं एक वीर झारखण्डी योद्धा की जीवन साथी हूं। आज के दिन मैं भावुक नहीं होऊंगी। हेमन्त जी की तरह ही विषम परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए उनके साहस और संघर्ष की शक्ति बनूंगी।’
इस पोस्ट के आज एक साल हो चुके हैं, यानि आज कल्पना सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शादी की 19वीं सालगिरह है। और अब दोनों ही अपने शादी की सालगिरह पर एक साथ हैं। आपको बता दें, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ अपनी शादी की सालगिरह पर मां कामाख्या का आशीर्वाद लेने असम के गुवाहाटी गये है। जहाँ उन्होंने कामाख्या मंदिर में पूजा कर मां का आशीर्वाद लिया।
दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन बीते दिनों बंगाल बिजनेस समिट में हिस्सा लेने कोलकाता गये थे, जिस दौरान उन्होंने कोलकाता स्थित कालीघाट काली मंदिर (शक्तिपीठ) जाकर भी माता के दर्शन किये.जहाँ विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर झारखंड की उन्नति, सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की है। बता दें आज गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर में पूजा कर मां का आशीर्वाद लेकर शाम को राजधानी रांची लौट आयेंगे।