L19 DESK : WhatsApp के जरिए फर्जी कॉल आने की खबरें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। लोगों को अननोन अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आवाज के साथ-साथ वीडियो कॉल भी मिल रही हैं और स्कैमर्स लोगों को निशाना बना रहे हैं। ऐसे फर्जी नंबरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए, भारत सरकार ने व्हाट्सऐप को उन अकाउंटस पर बैन लगाने के लिए कहा है जो धोखाधड़ी की गतिविधियों में शामिल हैं।
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दूरसंचार विभाग की संचार साथी वेबसाइट के लॉन्च के दौरान घोटाले के मामलों को रोकने के लिए सरकार के प्रयासों के बारे में पूछा गया तो उन्हीने कहा कि भारत में 36 लाख से अधिक WhatsApp अकाउंट को बैन कर दिया गया है और व्हाट्सऐप भी लोगों की सुरक्षा में सहयोग कर रही है। हम व्हाट्सएप के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और वे इस बात पर सहमत हुए हैं कि ग्राहक सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म सक्रिय रूप से उन यूजर्स को डीरजिस्टर करने के लिए सहयोग कर रहे हैं, जिन्हें फ्रॉड यूजर्स के रूप में पाया गया है।
व्हाट्सऐप ने यूजर्स से संदिग्ध कॉल्स को ब्लॉक करने और रिपोर्ट करने को कहा था ताकि उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके। व्हाट्सऐप ने बताया कि संदिग्ध संदेशों/कॉल को ब्लॉक करना और रिपोर्ट करना घोटालों से प्रभावी रूप से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। कई व्हाट्सऐप यूजर्स ने इथियोपिया (+251), मलेशिया (+60), इंडोनेशिया (+62), केन्या (+254), वियतनाम (+84) और अन्य जैसे विभिन्न देशों से कॉल आने की सूचना दी। कुछ यूजर्स ने फेक पार्ट टाइम जॉब के मेसेज प्राप्त करने की भी सूचना दी। ऐसे कॉल्स से बचकर रहे और लुभावने ऑफर्स पर यकीन नहीं करें।