L19 DESK : सुरक्षित खान पान के मामले में झारखंड को देशभर में 20 अंक प्राप्त हुए हैं। इसी के साथ झारखंड इस मामले में अपने पड़ोसी राज्य बिहार से भी पिछड़ा हुआ है। दरअसल, 7 जून को हर वर्ष विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के रुप में मनाया जाता है। इसी अवसर पर भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकार एफएसएसआई 2022-23 की रिपोर्ट जारी की गयी है। रिपोर्ट बताती है कि खाद्य सुरक्षा इंडेक्स में झारखंड 20 राज्यों की रैंकिंग में आखिरी स्थान पर है।
फूड टेस्टिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर व सर्विलेंस, मैनपावर, ट्रेनिंग, अवेयरनेस और कंज्यूमर एंपावरमेंट के विभिन्न मानकों में तय किये गये अधिकतम 100 अंकों में झारखंड ने केवल 20 अंक प्राप्त किये हैं। वहीं, बिहार को इस मामले में 20.5 अंक प्राप्त हैं, जिससे वह झारखंड को पछाड़ते हुए 19वें स्थान पर है।
यही नहीं, रिपोर्ट यह भी दर्शाती है कि पिछले साल की तुलना में इस साल झारखंड को 21.5 अंक कम मिले हैं। यानि खाद्य सुरक्षा का स्तर झारखंड में गिरा है। अब मानकों की बात करें तो मानव संसाधन तथा संस्थागत डेटा के मामले में 5 अंक, अंकशिकायतों के निष्पादन में 4 अंक, खाद्य जांच संरचनाएं तथा सर्विलांस में 5 अंक, प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण में 4 अंक और उपभोक्ता जागरुकता मामले में राज्य को 2 अंक मिले हैं जिससे कुल मिलाकर 20 अंक मिले हैं।