राँची:अगले दो दिनों तक झारखंड के उत्तर पूर्वी हिस्से में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर देखने को मिलेगा। इसको ले कर अलर्ट भी जारी किया गया हैं। 27 और 28 अगस्त राँची सहित कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही हैं।
27 और 28 अगस्त इस हिस्से में होगी बारिश
राँची
सराईकेला
पूर्वी सिंहभूम
गुमला
खूंटी
रामगढ़
सिमडेगा
दुमका
साहेबगंज
धनबाद
हजारीबाग
बोकारो
कोडरमा
पाकुड़
गोड्डा